संदेश

करें तो क्या करें ये यादें जहन से मिटती नही हैं गलती इतनी है कि मोहब्बत तो बड़ी शिद्दत से की थी लेकिन निभाने में चूक गए ।
किस्मत की लकीरें माथे पे नही जिगर में होती हैं अगर ठान लिया तो तो खुदा को भी सजदा करा दे
ये दुनिया बड़ी जालिम है साहब आपको अपनी प्रतिभा साबित करनी होती है टेस्ट दिलाकर, पद लेकर इसके बिना तो ऐसा लगता है जैसे आप को हक़ ही नही बात रखने और कहने का ।